क्या आप जानते हैं अब आप WhatsApp चैट से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं , बिना किसी अतिरिक्त ऐप के! चाहे किसी दोस्त को या किसी बिज़नेस के लिए पेमेंट करनी हो, आइए जानते हैं पूरी प्रक्रिया सरल हिंदी में WhatsApp पर ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें? स्टेप बाय स्टेप गाइड (2024)
आइए जानते हैं WhatsApp से पेमेंट करने की स्टेप-बाय-स्टेप तरीके 👇👇
स्टेप 1: पेमेंट फीचर को सेटअप करें
1. WhatsApp खोलें और "Payments" टैब पर जाएँ ।।
2. "Add New Payment Method" पर टैप करें।
3. अपना बैंक चुनें (HDFC, SBI, ICICI, Axis जैसे सभी प्रमुख बैंक सपोर्टेड हैं)।
4. अपना UPI वर्चुअल पेमेंट एड्रेस लिंक करें (जैसे: yourname@oksbi)।
अगर आप भी फेसबुक अकाउंट डलीट करना चाहते हैं
तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़े।
स्टेप 2: चैट के जरिए पैसे भेजें.
1. उस कॉन्टैक्ट की चैट खोलें जिसे पैसे भेजने हैं।
2. कैमरा आइकन के बगल में "+" आइकन पर क्लिक करें > "Payment" ऑप्शन चुनें।
3. रकम दर्ज करें (उदा. 500) > "Next" दबाएँ।
4. UPI पिन डालें और ट्रांज़ैक्शन कंफर्म करें।
अगर आपने UPI पेमेंट्स पहले कभी इस्तेमाल की हैं तो WhatsApp पर यह फीचर बिल्कुल सेम जैसा ही काम करता है। बस अगली बार जब किसी को पैसे भेजने हों, चैट खोलें और 10 सेकंड में काम निपटाएँ! कोई सवाल हो. तो कमेंट में पूछें.